ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चादन थाना पुलिस ने पांच शराबी किया गिरफ्तार साथ ही एक स्कॉर्पियो वाहन किया जप्त, पुलिस अधीक्षक बांका के निर्देश पर होली एवं महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शराब एवं शराब कारोबारी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन वाहन जांच अभियान के तहत,चांदन थाना अध्यक्ष विष्णु देव कुमार के नेतृत्व में चांदन थाना के एएसआई नागेंद्र चौधरी व पुलिस बल ने रविवार को बेहंगा पुल के समीप वाहन जांच के क्रम में पांच शराबी को गिरफ्तार किया साथ ही साथ एक स्कॉर्पियो वाहन जप्त कर लिया। थाना अध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने बताया कि
गिरफ्तार शराबी देवघर की ओर से आरजेडी का झंडा लगाकर स्कॉर्पियो वाहन से आ रहा था. जिसे रोकने का इशारा करने पर स्कार्पियो चालक तेज रफ्तार से भागने लगा. जिसे पुलिस ने पिछा करते हुए थाना गेट के समीप वाहन को ओवरटेक कर धर दबोच लिया गया। जांच के क्रम में सभी शराब के नशे में धूत थे. गिरफ्तार शराबी की पहचान खगड़िया जिला अंतर्गत ओली गांव निवासी छोटेलाल कुमार पिता राम प्रकाश राम, रामकृष्ण कुमार पिता राजगीर यादव, सनी कुमार पिता पवन यादव, कुमार जी कुमार पिता टेको यादव, एवं रोशन कुमार पिता राज किशोर यादव, के रूप में की गई. गिरफ्तार शराबियों की शराब पीने की पुष्टि व मेडिकल टेस्ट कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जुर्माना हेतु बांका न्यायालय भेज दिया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें