ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आकांक्षी प्रखंड चान्दन के पंचायत चांदवारी में पंचायत मुखिया श्रीमती गीता देवी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत योजना सुगमकर्ता दल की सलाह पर (जी.पी.एफ.एफ.टी.) का गठन किया गया। जी.पी.पी.एफ.टी . का उद्देश्य ग्राम पंचायत विकास योजना (जी.पी.डी.पी) सभी नौ थीमों के बिना लागत और कम लागत वाले गतिविधियों को सुनिश्चित और क्रियान्वित करने पर बल दिया। इस कार्यक्रम के तहत पंचायत के वार्ड सदस्य, विभिन्न विभाग के कर्मचारी,शिक्षा, स्वास्थ्य, युवा और अन्य सामिल होने की बात बताई।आयोजित कार्यशाला में पंचायत चांदवारि के सभी नौ थीमों में जल प्रयाप्त पंचायत, आत्मनिर्भर बुनयादी इंफ्रास्ट्रक्चर पंचायत, सामाजिक रूप से न्यायसंगत और सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत बनाने का संकल्प लिया। इस बैठक में
पिरामल फाउन्डेशन टीम के सदस्यों ने कहा की आकांक्षी प्रखंड और पंचायत विकास सूचकांको को बेहतर करने के लिए जीपीपीएफटी के मदद से किया जा सकेगा। इसके लिए पंचायत के सभी नागरिकों को एक जुट हो कर आगे आने की आवश्यकता होगी। जिसमें मुख्य रूप से जीविका दीदी,आशा एएनएम,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की अहम भूमिका होगी। बैठक में पंचायत सचिव कल्याण कुमार सिंह, उप मुखिया श्री मनोज कुमार यादव वार्ड सदस्य, किसान सलाहकार,विकास मित्र, पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर मयूख कुमार,गांधी फेलो तारकेश्वर प्रजापति,स्वप्निल वरीय प्रधानाध्यापक और अन्य पंचायत के कर्मी एएनएम,आशा, जीविका सीएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता और अन्य उपस्थित थे। आगे उन्होंने बताया की GPPFT के गठन से सभी पंचायत स्तरीय लाइन डिपार्मेंट को एक प्लेटफार्म मिलेगा एक साथ मिलकर पंचायत में काम करने का तथा इससे सभी लाइन डिपार्टमेंट के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सकेगा।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें