ग्राम समाचार,चांदन,बांका। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश के निर्देश पर अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर आनंदपुर ओपी अध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में नव पदस्थापित ए एस आई अशोक कुमार व पुलिस ने आनंदपुर ओपी क्षेत्र के लहरनिया गांव के जितेंद्र यादव पिता कामेश्वर यादव को पैसराहा गांव से अवैध बालू लोडेड लाल रंग के महिन्द्रा ट्रेक्टर सहित गिरफ्तार किया है। बतादें की आनंदपुर थाना क्षेत्र से बराबर खबर आ रही थी की बालू
कारोबारियों द्वारा अवैध खनन कर पुलिस को आंखों में धूल झोंक रहा है। वहीं अवैध बालू खनन की सूचना मिलते ही बालू कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग चार साल बाद पहली बार आनंदपुर ओपी थाना पुलिस नें एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जप्त कर लिया , साथ ही ट्रैक्टर मलिक सह चालक को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में ओ पी अध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बालू कारोबारी सह ट्रैक्टर मलिक के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए बांका जेल भेज दिया।वहीं आनंदपुर ओपी थाना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से अवैध रूप से बालू कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें