ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के कुसुमजोरी पंचायत अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्रो पर प्रत्येक महीने में दिए जाने वाली टेक होम राशन में भारी अनियमितता बरतने कि मामला सामने आई । बता दें की आईसीडीएस द्वारा कुपोषित बच्चे, गर्भवती महिला, धात्री महिलाओं को सुखा राशन वितरण किया जाता है। जो प्रत्येक महीने की तरह मंगलवार 5 मार्च को किया गया. इस दौरान कुसुमजूरी पंचायत के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र सहित केंद्र संख्या 144 लीलावरण की सेविका सविता देवी , एवं डढ़वा आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका आशा भारती द्वारा हम महिला एवं कुपोषित बच्चों को मिलने वाली राशन में कटौती की जाती है आगे महिलाओं ने बताई की बिना वजन किया डब्बा
से लगभग डेढ़ से दो किलो अरवा चावल, एवं आधा किलो मसूर दाल व 200 ग्राम के लगभग घटिया किस्म का सोयाबीन बरी,और एक ₹5 पुढ़िया वाला मसाला दी जाती। वह भी प्रत्येक महीने नहीं के बराबर. जबकि टेक होम राशन में पूरक अहार के लिए लगभग ढाई से 3 किलो चावल , सवा किलो से डेढ़ किलो मूंग दाल, 500 ग्राम बारी एवं इसी मात्र से सोयाबीन तेल सहित मसाला देना होता है। बावजूद सेविका द्वारा मनमानी तरीके टेक होम राशन वितरण किया जाना विभागीय उदासीन प्रतिक होती है। लगभग प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रो पर टेक होम राशन वितरण में तेल वितरण नहीं की गई। इस संबंध में बाल विकास परियोजना चांदन के सीडीपीओ वंदना दास ने बताई की इस तरह की शिकायत ग्रामीणों द्वारा नहीं दी गई है शिकायत मिलने पर चिन्हित केंद्र की सेविका के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें