ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन बाँका अवैध शारब कारोबारी की सूचना पर आन्दनपुर ओपी अध्यक्ष बीपीन कुमार ने ओपी क्षेत्र अन्तर्गत अमजोरा गांव में घापेमारी कर 10 लीटर अवैध देशी शारब के साथ एक कारोबारी को गिरप्तार कर लिया। जिसकी पहचान सहदेव दास के पुत्र संतोष दास के रूप में की गई। वहीं दूसरी ओर शारब पीकर उत्पात
मचा रहे एक शराबी को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान आनंदपुर ओ पी क्षेत्र के नारायणडीह गांव निवासी सुरेश दास के पुत्र विकास दास बताई गई। इस संबंध में ओ पी अध्यक्ष बीपीन कुमार ने बताया की गिरफ्तार दोनों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई कर शनिवार को बांका न्यायालय भेज दिया है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें