ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओ पी क्षेत्र चांदवारी पंचायत अंतर्गत सोभासीनडिह गांव अवस्थित ग्राहक सेवा केंद्र से बिते रात शुक्रवार को सी एस पी केंद्र का ताला तोड़कर ₹49800 एवं बैट्री सहित अन्य सामान चोरी होने मामला सामने आया है. इस मामले में पीडित सी एस पी संचालक सुरेश कुमार यादव पिता रामेश्वर यादव ने गांव के ही छेदी तूरी, सुमन तूरी,सोनू तूरी व गिरज तूरी के खिलाफ आनंदपुर ओ पी थाना आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. आवेदन में बताया की नामजद व्यक्ति दो दिन धमकी दिया था की तुम्हारे घर लूटपाट करा देंगे। इसी बीच शुक्रवार को रोज की तरह रात दस बजे तक काम करने के बाद सी एस पी केंद्र ताला बंद कर बगल के कमरे में सो
गया। जब तीन बजे के बीच नींद खुली तो मालुम हुआ की सी एस पी केंद्र में लगा तोड़कर दराज में रखा 49800 रुपए नगदी, एक बड़ा बेट्रा, इनवर्टर, सैमसंग का कंपनी का एयरटेल सिम लगा मोबाइल, एक टैब सहित 15 लीटर पेट्रोल, केंद्र में लगा मिनी सीसी कैमरा कुल डेढ़ लाख के करीब उड़ा ले गया है. इधर पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन पर आनंदपुर ओपी थाना अध्यक्ष विपिन कुमार त्वरित संज्ञान में लेकर पुलिस बल के साथ घटनास्थल सोभासीनडिह ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचकर छानबीन करने में जुट गई। जबकि इस घटना में नामजद अभियुक्त छेदी तूरी ने बताया की आवेदक द्वारा दिया आवेदन मनगढ़ंत है. पुर्व से हम दोनों में जमीन संबंधित विवाद चल रहा है। बरहाल आनंदपुर थाना पुलिस मामले की छान-बीन करने में जुट गई है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें