ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र में महा शिवरात्रि को लेकर विभिन्न शिव मंदिरों में पूजा अर्चना करने श्रद्धालुओं की दिन भर भारी भीड़ लगी रही । श्रद्धालुओं की सर्वाधिक भीड़ आनंदपुर ओ पी क्षेत्र के पूर्वी कटसकरा पंचायत अन्तर्गत पिड़रा गॉव अवस्थित श्री श्री 108 पहाड़ नाथ महादेव मंदिर, भैरोगंज बाजार स्थित शिव मंदिर के अलावा चांदन बाजार अवस्थित पुराना थाना शिव मंदिर और कलुवा छठ घाट अवस्थित शिव मंदिर में दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा। वहीं श्री श्री 108 पहाड़ नाथ मंदिर में सुबह से रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही और शिव भक्तों ने मांथे में पीला चंदन का तिलक लगाकर सुशोभित किया।इस अवसर पर महिला, पुरुष व बच्चों ने श्रद्धापूर्वक भक्तिभाव पूर्ण पहाड़ के तराई अवस्थित कुंड से जल भरकर जलाभिषेक किया। साथ ही साथ मनोकामनाओं को संजोए महिलाएं दंड देकर पहाड़ की चोटी पर अवस्थित बाबा भोलेनाथ मंदिर का परिक्रमा किया और मिन्नते मांगी। शिव विवाह के अवसर पर श्री श्री पहाड़ नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी सह मंदिर संचालक के नेतृत्व में मंदिर निर्माण के कमेटी अध्यक्ष पूर्व मुखिया सुनील प्रसाद यादव व मंदिर संचालक बाबा बसंत पुरी के
देखरेख में शिव बारात की आकर्षक झांकी निकाली गई । झांकी में बाल कलाकारों द्वारा शिव, पार्वती, गणेश, लक्ष्मी ब्रह्मा, आदि स्वरूप सहित भुत बेताल से बारात को सजाया गया। जिसमें एक दर्जन के करीब घुड़ सवार सहित डीजे के जयकारा धुन पर पहाड़ नाथ बाबा मंदिर से लेकर सुइया बाजार के विभिन्न क्षेत्र सहित पिंडरा मुकुंदा गांव तक बारात का परिभ्रमण कराया। साथ ही साथ शिव बारात में घुड़सवारियों ने घोड़ा को नचाकर शिव बारात में शामिल भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस मौके पर श्री श्री 108 पहाड़ नाथ बाबा मंदिर के मंदिर संचालक बाबा बसंत पुरी, सचिव रमेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष विकास कुमार यादव, सक्रिय सदस्य बंटी कुमार, यादव सहित दर्जनों भक्त जन शामिल थे। इसी तरह भैरोगंज बाजार अवस्थित शिव मंदिर में सुबह से देर रात तक भक्तों की भीड़ लगी रही। और शिव विवाह के अवसर पर स्थानीय दुकानदार एवं क्षेत्र के लोगों द्वारा दिया सहयोग राशि से शिव बारात का शोभा बढ़ाया। शिव बारात में महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई। शिव विवाह की झांकी के बाद खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। तत्पश्चात पुरोहित बम बम पांडेय एवं कौशल पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिपूर्वक शिव विवाह संपन्न कराया। वहीं शिव बारात में आए श्रद्धालुओं का भीड़ नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था के लिए आनंदपुर ओपी थानाध्यक्ष बीपीन कुमार खुद मोर्चा सम्भाले रखा। साथ ही दिन भर पुलिस प्रशासन गस्ती में लगे रहे। इस मौके पर हजारों की भिंड में शिव भक्त मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें