ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- नगर के शिवपुर स्थित बाबा रत्नेश्वर नाथ शिव मंदिर में आयोजित दस दिवसीय श्री श्री 1008 महाशिवपुराण कथा कलश शोभा यात्रा के साथ आरंभ हुआ। सोमवार को रत्नेश्वर मंदिर परिसर से सुबह 11 बजे कलश शोभा यात्रा निकाली गई l कलश शोभायात्रा में शामिल महिलाओं एवं कुंवारी कन्याओं ने विधि विधान से पूजन उपरांत तालाब से कलश में जल भर कर सर पर कलश ले भगवान शिव के जयकारे के साथ हर हर महादेव के नारे लगाते हुए मंदिर परिसर पहुंचने के बाद मंदिर में पूजा अर्चना कर कलश को स्थापित किया गया। आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि इस दस दिवसीय महाशिवपुराण कथा का आयोजन सोमवार 11 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। कथावाचक के द्वारा प्रत्येक दिन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं संध्या 3.30 बजे से 6.60 बजे तक महाशिवपुराण कथा का आयोजन होगा।
इस महाशिवपुराण कथा के कथा वाचक पंडित रासबिहारी झा हैं। कार्यक्रम के निवेदक विवेकानंद ठाकुर पंडा बाबा एवं जजमान सुनील झा एवं निमिता झा हैं। आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं में बाल सन्तोष, चन्दन कुमार, शिवम कुमार, पूजा कुमारी, संजू कुमारी, कुणाल कुमार, राजेश साह एवं शिव मंदिर समिति के सभी सदस्यगण मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें