ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- बाबा रत्नेश्वर नाथ मंदिर में श्री श्री 1008 महा शिवपुराण कथा के अंतिम दिन गुरुवार को शिव महापुराण कथा संपन्न हो गया। इस दौरान मंदिर समिति द्वारा बताया गया कि शुक्रवार को प्रातः 10 बजे मंदिर परिसर में हवन यज्ञ कर कलश को विसर्जित किया जायेगा एवं संध्या में बाबा रत्नेश्वर की आरती की जाएगी। आरती के पश्चात महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम रखा गया है जिसमें प्रसाद के रूप में खीर वितरण किया जायेगा। मंदिर कमिटी द्वारा समस्त जिले वासियों से संध्या बेला में प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया गया। वहीं कथा वाचक द्वारा कथा में शिव विवाह व्रत करने एवं एकादशी व्रत करने से जो फल प्राप्त होते हैं उसके बारे में बताया गया।
इस सम्पूर्ण शिवमहापुराण कथा को श्री रास बिहारी जी महाराज के द्वारा सुनाया गया। वहीं इस आयोजन के निवेदक विवेकानंद ठाकुर पंडा बाबा थे एवं जजमान सुनील झा व नमिता झा थे। पूरे आयोजन में सहयोगकर्ता के रूप में बाल सन्तोष कुमार, राजेश साह सभी शिव मंदिर कमिटी परिवार शामिल थे। दस दिवसीय कार्यक्रम के दौरान रत्नेश्वर नाथ मन्दिर हर- हर महादेव और हरे राम हरे कृष्ण के धुन से गुंजायमान रहा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें