Godda News: 108 कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश शोभायात्रा




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा श्री श्री 108 कुण्डीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ के आयोजन को लेकर कलश यात्रा के लिए गुरुवार को मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में एकत्रित हजारों महिलाओं ने सर पर कलश ले कलश शोभायात्रा निकाल कर यज्ञ स्थल श्रीराम नगर, सरकंडा पहुंची और विधि विधान से कलश स्थापन किया गया। इस दौरान यज्ञ स्थल पर कलश यात्रा में शामिल माता बहनें से भी अत्यधिक संख्या में माता बहनें एवं गायत्री परिवार से जुड़े सभी लोग पहुंचे। कार्यक्रम को लेकर गायत्री परिवार द्वारा बताया गया कि वैचारिक परिशोधन तथा वातावरण को शुद्ध, सुबंधित बनाने, गायत्री एवं यज्ञ के ज्ञान-विज्ञान को सशक्त एवं समर्थ बनाने, क्षेत्र एवं राष्ट्र को सुख-समृद्ध खुशहाल बनाने तथा सत्प्रवृति संवर्धन एवं दुष्प्रवृतियों के उन्मूलन हेतु विराट 108 कुण्डीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ किया जा रहा है। इस दौरान सभी तरह के संस्कार निःशुल्क कराये जाएँगे। बताया गया कि इस महायज्ञ में शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे ब्रह्मवादिनी बहनों की संगीतमय टोली के द्वारा समस्त कार्यक्रम संपन्न कराये जायेंगें। गायत्री परिवार द्वारा समस्तजनों से निवेदन किया गया कि इस महायज्ञ में सम्मिलित होकर अपने जीवन को धन्य बनाते हुए परिवार एवं राष्ट्र को सुसमृद्ध बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। साथ ही अनुरोध किया गया कि यज्ञशाला में भारतीय देश-भूषा (पुरुष हेतु धोती कुर्ता एवं महिलाओं हेतु साडी/सुट) में पधारें। यज्ञ स्थल पर समस्त संस्कार यथा पुंसवन संस्कार अन्नप्राशन, नामकरण, विचारंभ. मुण्डन, विवाह, गायत्री महामंत्र दीक्षा-सह-यज्ञोपवीत संस्कार आदि निःशुल्क संपन्न कराये जायेंगे।

स्थानीय नहर चौक स्थित साज म्यूजिकल ट्रस्ट द्वारा कलश यात्रा में शामिल सभी माता बहनों के लिए नींबू पानी और शरबत की व्यवस्था की गई थी। साज के संस्थापक मो० इस्लाम, प्रिंसिपल संजय पंडित, साज संस्था के सदस्य चंदन मित्रा, निरंजन यादव के साथ गायत्री परिवार के अन्य सदस्यगणों ने भी शरबत बांटने में सहयोग किया। सेवा भाव के लिए साज संस्था के सभी सदस्यगणों का गायत्री परिवार द्वारा आभार व्यक्त किया गया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। यज्ञ समिति के संरक्षक प्रकाश ठाकुर, खिरधारी महतो, नरसिंह महतो, जिला संयोजक एवं यज्ञ समिति संयोजक भवेंद्र कुमार, उपसचिव नितेश कुमार, अध्यक्ष सरवन कुमार महतो, उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, उपकोष अध्यक्ष विनोद महतो सहित राकेश रंजन, दिलीप कुमार, विपिन बिहारी, कार्तिक कुमार, कौशल किशोर एवं सक्रिय कार्यकर्ता प्रकाश मांझी, महेश मंडल, श्याम सुंदर, सुनीता शर्मा, संजीव जायसवाल, मालती देवी, किशोर कुमार, मिथिलेश कुमार, अंकेश कुमार, अर्जुन कुमार आदि उपस्थित थे l

 अमरेंद्र कुमार, संवाददाता गोड्डा:-

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति