Godda News: 17 प्रतिभाओं को मिला पंडित रणजीत झा शिखर सम्मान



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- अंग क्षेत्र के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद एवं समाज सुधारक पंडित रणजीत झा के 25 वीं पुण्यतिथि पर शनिवार शाम स्थानीय नेताजी नगर स्थित "मदन निवास" में "पंडित रणजीत झा फाउंडेशन" द्वारा आयोजित "पण्डित रणजीत झा शिखर सम्मान सह श्रद्धांजलि समारोह 2024" के दौरान विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं योगदान के लिए कुल 17 प्रतिभाओं को फूल माला, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ रणजीत बाबू के कट आउट पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से हुआ। फाऊंडेशन के अध्यक्ष सर्वजीत झा "अंतेवासी" द्वारा रणजीत बाबू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में विस्तार से बताया गया।

सम्मान पाने वालों में समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए जहां रेडक्रॉस सदस्य अखिल कुमार झा, ब्लड सेंटर के लैब तकनीशियन सह रेडक्रॉस सदस्य राजेश कुमार "राजू", समर्थ सेवा संस्था की जयंती कुमारी, रिम्मी कुमारी एवं अंजली कुमारी, वरिष्ठ नागरिक, रोगी, दुर्घटना के शिकार एवं दिव्यांग से पैसे नहीं लेने वाले टोटो चालक पिंकू यादव एवं नेहरू युवा केंद्र के प्रीतम कुमार सम्मानित किए गए वहीं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रेसलिंग कोच राहुल कुमार, पिछले दिनों राज्य कुश्ती प्रतियोगिता के पदक विजेता सात पहलवानों में शामिल रौशन कुमार साह, पियूष कुमार, लक्ष्मण बेसरा, पवन यादव, सिंटू कुमार रजक, सुमित कुमार व मो. सादिक आलम, नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट स्लिंगशॉट प्लेयर श्यामदेव चौड़े व सिल्वर मेडलिस्ट अंकित हांसदा तथा नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट वूशु प्लेयर बलदेव ठाकुर को स्व. झा की पुत्री बिमल नंदिनी ठाकुर, पुत्र सर्वजीत झा एवं पुत्रवधु डॉ. नूतन झा के हाथों सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन स्व. झा के पुत्र एवं फाउंडेशन के सचिव सुरजीत झा ने किया। इस अवसर पर विद्यापति सांस्कृतिक परिषद अध्यक्ष परमानंद चौधरी, सचिव पवन कुमार झा, राष्ट्रीय विभूति मंच सचिव राजेश झा, पत्रकार अभय पलिवार व संजीव कुमार झा, रेडक्रॉस एक्जीक्यूटिव मेंबर आशुतोष झा, रेडक्रॉस मेंबर दयाशंकर व शशि कुमार मांझी, अधिवक्ता उदय कांत शुक्ला, सुनील कुमार झा, स्वेता ठाकुर, ज्योति झा, प्रदीप झा, मनोज कुमार, सदानंद साह, सूरज कुमार, आर्या वत्स एवं नुपुर नंदिनी उपस्थित थे। समारोह के अंत में शहीद दिवस के अवसर पर भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के अलावा जयंती पर प्रसिद्ध समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रगान की सामूहिक प्रस्तुति हुई।

अमरेंद्र कुमार, संवाददाता गोड्डा:-

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति