Godda News: मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का उद्वेदन 5 गिरफ्तार 7 मोटरसाइकिल बरामद




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटना थमने का नाम ही नहीं ले रहा। आए दिन कहीं ना कहीं, चौक चौराहे, गली- मोहल्ले से मोटरसाइकिल की चोरी होते जा रही हैl लगातार प्रयास करते रहने के बाद आज जिला प्रशासन को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। प्रशासन द्वारा काफी मशक्कत के बाद मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया। पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी करते हुए पांच मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तारी किया और साथ ही अलग अलग जगहों से सात मोटरसाइकिल भी बरामद किया। वहीं मोटरसाइकिल चोर गिरोह के बाकी अभियुक्तों की तलाश लगातार जारी है साथ ही आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किए गए मोटरसाइकिल को भी बरामद करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस मामले के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण चौधरी ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि जिले में मोटरसाईकिल चोरी की रोकथाम व कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा, जयप्रकाश नारायण चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। इसी क्रम में आसूचना संकलन कर सक्रीय मोटरसाईकिल चोर गिरोह का उद्भेदन किया गया तथा पाँच सक्रीय वाहन चोर क्रमशः चंदन कुमार मंडल उर्फ कृष्णा, मो० शहबाज अंसारी, मो० अरबाज अंसारी, मो० तालीब अंसारी एवं मो० अफजल अंसारी को गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही पर विभिन्न जगहों से सात चोरी का मोटरसाईकिल बरामद किया गया। वहीं अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान में इनके द्वारा बताया गया कि ये पेशेवर मोटरसाईकिल चोर है तथा इनका एक गिरोह है। ये अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी कर अन्यत्र जगह 10 से 12 हजार में बिक्री करते हैं। उक्त कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। गिरफ्तारी अभियुक्त की पहचान मो० शहबाज अंसारी, पे० मो० साजिद अंसारी सा० असनबनी, मो० अरबाज असारी, पे० मो० ताहिर अंसारी, सा० असनबनी, मो० तालिब अंसारी, पे० सत्तार अंसारी, सा० मालटोला पथरा, सभी थाना गोड्डा नगर, जिला गोड्डा, मो० अफजल असारी पे० खुदाबक्स अंसारी, सा० मोहनपुर, थाना महागामा, जिला गोड्डा, चंदन कुमार मंडल उर्फ कृष्णा, उम्र करीब 27 वर्ष, पिता परमानंद मंडल, सा० साकेतपुरी, बमकाली, वार्ड नं० 07, थाना गोड्डा नगर, जिला गोड्डा के रूप में की गई। अभियुक्त चन्दन कुमार मंडल का अपराधिक इतिहास रहा है जिसमे अभियुक्त के विरूद्ध गोड्डा नगर थाना कांड संख्या 181/22 दिनांक 14.07.22, धारा 379/411/34 भादवि एवं गोड्डा नगर थाना कांड संख्या 53/23, दिनांक 21.02.23, धारा 379/411 भादवि दर्ज है। छापेमारी में मोटर साईकिल अपाची रंग लाल, सं० बीआर 10वी 9638, मोटरसाईकिल अपाची रंग सफेद चेचिस नं० एमडी634केई61सी2एच42325, स्पेलण्डर प्रो मोटरसाईकिल सं० जेएच 04बी 4504, पेशन प्रो मोटरसाईकिल चेचिस नं० एमबीएलएच 10बीजेईजीजेबी 929, मोटर साईकिल सं० जेएच 17 क्यू 4137, स्पेलण्डर मोटरसाईकिल चेचिस सं० एमबीएलएचए10एएससी9डी20971 एवं पलसर मोटरसाइकिल, निबंधन संख्या जेएच 17 डब्लू 2859 बरामद किया गया। वहीं गठित टीम में कुमार गौरव, मुफस्सिल थाना प्रभारी गोड्डा सह परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, दिनेश महली, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी, भोलानाथ दास, पुलिस अवर निरीक्षक सह प्रभारी अहातु नगर थाना गोड्डा, अमित मारकी, पुलिस अवर निरीक्षक, नगर थाना, गौरव कुमार, सहायक अवर निरीक्षक, नगर थाना, करम सिंह मुण्डा, नगर थाना, सशस्त्र बल नगर थाना, गोड्डा मौजूद थे।

अमरेंद्र कुमार, संवाददाता गोड्डा:-



संवाददाता गोड्डा:-

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति