बंगाल से खरीद कर गोड्डा में चलता है कारोबार
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- मिली गुप्त सूचना के आलोक में ग्राम सरोतिया बगीचा में छापामारी कर चार अभियुक्त क्रमशः विकास हजारी, राजन कुमार, दीपक कुमार त्यागी एवं अंशुल कुमार को अवैध ब्राउन सुगर एवं अन्य सामग्री के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। पुछताछ में इनके द्वारा बताया गया कि ये ब्राउन सुगर का कारोबार और सेवन करते है तथा कालीचक, बंगाल से खरीद कर गोड्डा में बिक्री करते है। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी जारी है। वहीं छापेमारी में अभियुक्त के पास से करीब 63.45 ग्राम अवैध ब्राउन सुगर, सिगरेट, माचीस, डिजीटल वेट मशीन इत्यादि बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विकास हजारी, उम्र 24 वर्ष, पिता उत्पल हजारी, ग्राम हजारी सरोतिया, राजन कुमार, उम्र 29 वर्ष, पिता लोचन साह, सा० कसवा, गोड्डा, मोहनपुर, वर्तमान पता नहर चौक गोड्डा, दीपक कुमार त्यागी, उम्र 24 वर्ष, पिता बदरी पोद्धार, सा० सरकण्डा, अंशुल कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता आषी कुमार, पता फसिया डंगाल, सभी थाना गोड्डा नगर, जिला गोड्डा के रूप में की गई। उक्त छापामारी दल में कुमार गौरव, परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, गोड्डा, पुलिस निरीक्षक, मधुसूदन मोदक, सदर अंचल, गोड्डा, पुलिस निरीक्षक- सह- थाना प्रभारी, दिनेश कुमार महली, पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह, नगर थाना गोड्डा, सहायक अवर निरीक्षक गौरव कुमार, नगर थाना गोड्डा एवं सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।
अमरेंद्र कुमार, संवाददाता गोड्डा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें