Godda News: जिले के कुल 968978 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग प्रशासनिक तैयारी पूरी आदर्श आचार संहिता प्रभावी



ग्राम समाचार,गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में शनिवार को परिसदन भवन, सभागार में जिले के विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर चुनाव की तैयारियों से अवगत कराया गया। प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी जिशान कमर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना के साथ ही पूरे गोड्डा संसदीय क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु सभी सरकारी एवं गैर सरकारी पोस्टर बैनर आदि सभी प्रचार सामग्री को जल्द से जल्द हटाने के लिए मीडिया के माध्यम से अपील किया एवं आदेश के अवहेलना पर नियमसंगत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य के जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है। इसके अलावा स्वीप एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। हमारा अपील है कि जिले के शत प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का बिना किसी डर, दबाव, प्रलोभन से अपने विवेक से करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि नाम निर्देशन की तिथि 07.05.2024, नामांकन की तिथि 07.05.2024 से 14.05.2024 तक, नाम निर्देशन पत्रों की जांच की तिथि 15.05.2024, नाम वापसी की अंतिम तिथि 17.05.2024, मतदान की तिथि 01.06.2024 एवं मतगणना की तिथि 04.06.2024 को निर्धारित किया गया है। उन्होंने जिला अंतर्गत सभी राजनीतिक दलों से अपील कर कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के लिए जारी किए गए दिशा- निर्देशों का पालन करेंगे, ताकि आम चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाया जा सके। जिले में कुल 9 लाख 68 हजार 978 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमे से 4 लाख 98 हजार 92 पुरुष मतदाता एवं 4 लाख 70 हजार 886 महिला मतदाता शामिल हैं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक, गोड्डा, उप विकास आयुक्त, गोड्डा, अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा, जिला परिवहन सह जनसंपर्क पदाधिकारी, गोड्डा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी, प्रेस प्रतिनिधि एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

अमरेंद्र कुमार (बिट्टू) संवाददाता गोड्डा,

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें