ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- बीते माह पांडू बथान एवं तियोडीह स्थित शराब दुकान में लूटपाट एवं चोरी की घटना को अज्ञात आरोपियों द्वारा अंजाम दिया गया था। जिसमें पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया तथा अभियुक्त के पास से दो मोबाईल एवं लूटा हुआ पाँच हजार रूपया बरामद किया। लूटपाट एवं चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के पश्चात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण चौधरी ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी। उक्त प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि विगत माह में पांडुबथान एवं तियोडीह ग्राम स्थित शराब दुकान में लूटपाट एवं चोरी की घटना घटित हुई थी जिसको लेकर गोड्डा नगर थाना कांड संख्या 16/24 दिनांक 15.01.24, घारा 461/382 भा०द०वि० एवं दूसरा मामला गोड्डा नगर थाना कांड संख्या 37/24, दिनांक 10.02.24, धारा 457/380 भादवि के अन्तर्गत अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज हुआ था। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा के द्वारा कांड का उद्वभेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा जेपीएन चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। वहीं कांड का उद्भेदन करते हुए कांड में संलिप्त अपराधी मो० रहमत शेख, पिता सहाली शेख, ग्राम मजहर टोला, पश्चिम नारायणपुर एवं कमरूज जमाल उर्फ मिथुन, पिता समरूद्वीन शेख, ग्राम कछुवाकोल, पश्चिम नारायणपुर, दोनों थाना राजमहल, जिला साहेबगंज को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि दोनों पांडुबथान में ही कुछ दिनों से मजदुरी का काम कर रहे थे। पास में शराब दुकान को देखकर दोनों ने अपराध करने की योजना बनाई तथा योजना के मुताबिक घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मो० रहमत शेख, पिता सहाली शेख, ग्राम मजहर टोला, पश्चिम नारायणपुर एवं कमरूज जमाल उर्फ मिथुन, पिता समरूद्दीन शेख, ग्राम कछुवाकोल, पश्चिम नारायणपुर, दोनों थाना राजमहल, जिला साहेबगंज के रूप में की गई। वहीं बताया गया कि अप्राथमिकी अभियुक्त मो० रहमत शेख, पिता सहाली शेख, ग्राम मजहर टोला, पश्चिम नारायणपुर का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है। जिसमें राजमहल थाना कांड संख्या 177/22, दिनांक 29.06.22, धारा 341/323/307/354/379/436/427/504/506/34 भादवि राजमहल थाना कांड संख्या 246/22, दिनांक 07.09.22 धारा 414/420/467/468/471 भादवि दर्ज है। वहीं अप्राथमिकी अभियुक्त कमरूज जमाल उर्फ मिथुन ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि वह पूर्व में जेल जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो मोबाईल एवं लूटा हुआ पाँच हजार रूपया बरामद कर जब्त किया गया। वहीं छापामारी दल में परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक गौरव कुमार, थाना प्रभारी गोड्डा मुफस्सिल, पुलिस अवर निरीक्षक महावीर प्रधान, गोड्डा नगर थाना, पुलिस अवर निरीक्षक कृष्णा कुमार साहा, गोड्डा मुफस्सिल थाना, सहायक अवर निरीक्षक बलजीत कुमार सिंह, गोड्डा नगर थाना, सशस्त्र बल के जवान एवं तकनिकी शाखा के कर्मी शामिल थे।
Godda News: शराब दुकान में लूटपाट एवं चोरी मामले का हुआ उद्वेदन दो गिरफ्तार
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- बीते माह पांडू बथान एवं तियोडीह स्थित शराब दुकान में लूटपाट एवं चोरी की घटना को अज्ञात आरोपियों द्वारा अंजाम दिया गया था। जिसमें पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया तथा अभियुक्त के पास से दो मोबाईल एवं लूटा हुआ पाँच हजार रूपया बरामद किया। लूटपाट एवं चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के पश्चात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण चौधरी ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी। उक्त प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि विगत माह में पांडुबथान एवं तियोडीह ग्राम स्थित शराब दुकान में लूटपाट एवं चोरी की घटना घटित हुई थी जिसको लेकर गोड्डा नगर थाना कांड संख्या 16/24 दिनांक 15.01.24, घारा 461/382 भा०द०वि० एवं दूसरा मामला गोड्डा नगर थाना कांड संख्या 37/24, दिनांक 10.02.24, धारा 457/380 भादवि के अन्तर्गत अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज हुआ था। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा के द्वारा कांड का उद्वभेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा जेपीएन चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। वहीं कांड का उद्भेदन करते हुए कांड में संलिप्त अपराधी मो० रहमत शेख, पिता सहाली शेख, ग्राम मजहर टोला, पश्चिम नारायणपुर एवं कमरूज जमाल उर्फ मिथुन, पिता समरूद्वीन शेख, ग्राम कछुवाकोल, पश्चिम नारायणपुर, दोनों थाना राजमहल, जिला साहेबगंज को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि दोनों पांडुबथान में ही कुछ दिनों से मजदुरी का काम कर रहे थे। पास में शराब दुकान को देखकर दोनों ने अपराध करने की योजना बनाई तथा योजना के मुताबिक घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मो० रहमत शेख, पिता सहाली शेख, ग्राम मजहर टोला, पश्चिम नारायणपुर एवं कमरूज जमाल उर्फ मिथुन, पिता समरूद्दीन शेख, ग्राम कछुवाकोल, पश्चिम नारायणपुर, दोनों थाना राजमहल, जिला साहेबगंज के रूप में की गई। वहीं बताया गया कि अप्राथमिकी अभियुक्त मो० रहमत शेख, पिता सहाली शेख, ग्राम मजहर टोला, पश्चिम नारायणपुर का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है। जिसमें राजमहल थाना कांड संख्या 177/22, दिनांक 29.06.22, धारा 341/323/307/354/379/436/427/504/506/34 भादवि राजमहल थाना कांड संख्या 246/22, दिनांक 07.09.22 धारा 414/420/467/468/471 भादवि दर्ज है। वहीं अप्राथमिकी अभियुक्त कमरूज जमाल उर्फ मिथुन ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि वह पूर्व में जेल जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो मोबाईल एवं लूटा हुआ पाँच हजार रूपया बरामद कर जब्त किया गया। वहीं छापामारी दल में परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक गौरव कुमार, थाना प्रभारी गोड्डा मुफस्सिल, पुलिस अवर निरीक्षक महावीर प्रधान, गोड्डा नगर थाना, पुलिस अवर निरीक्षक कृष्णा कुमार साहा, गोड्डा मुफस्सिल थाना, सहायक अवर निरीक्षक बलजीत कुमार सिंह, गोड्डा नगर थाना, सशस्त्र बल के जवान एवं तकनिकी शाखा के कर्मी शामिल थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें