ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- ऑल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन फॉर फिजिकली चैलेंज्ड के तत्वावधान में पश्चिम बंगाल के हुगली में 1 से 3 अप्रैल तक आयोजित नेशनल जोनल्स टूर्नामेंट के लिए ईस्ट जोन की टीम में झारखंड से कोडरमा के विकास यादव एवं पाकुड़ के आर्यन गुप्ता को शामिल कर लिया गया है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए झारखंड राज्य दिव्यांग क्रिकेट संघ के महासचिव मनीष कुमार सिंह ने बताया की उक्त दोनों दिव्यांग क्रिकेटर्स का चयन गत 31 जनवरी को कोलकाता में आयोजित चयन शिविर से हुआ है जिसमें झारखण्ड के विभिन्न जिला से शामिल 14 क्रिकेटर्स सहित ईस्ट जोन के अंतर्गत आने वाले राज्य बिहार, प.बंगाल, ओडिसा एवं असम से कुल 90 खिलाडियों ने ट्रायल दिया था। इनके चयन पर हार्दिक प्रसन्नता जाहिर करते हुए संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत झा ने दोनों खिलाड़ी सहित संघ को बधाई दी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें