ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- उत्तर प्रदेश के नोएडा में 28 से 30 मार्च तक आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के अंडर 20 आयुवर्ग स्पर्धा के लिए झारखंड टीम में जहां तीन पहलवान पियूष कुमार साह को 92 किग्रा, लक्ष्मण बेसरा को 77 किग्रा तथा पवन यादव को 61 किग्रा वजन भार स्पर्धा के लिए शामिल किया गया है और राहुल कुमार को टीम का कोच नियुक्त किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ सचिव सुरजीत झा ने बताया कि अंडर 15 एवं अंडर 20 की संयुक्त बालक - बालिका 65 सदस्यीय टीम मंगलवार शाम रांची से गंतव्य के लिए रवाना हुई। टीम को होली के अवसर पर गुलाल लगाकर होली एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामनाओं के साथ झारखंड राज्य कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार ने विदा किया। टीम में गोड्डा के पहलवानों एवं कोच के चयन पर जिला कुश्ती संघ के पदाधिकारियों में मनीष कुमार सिंह, अखिल कुमार झा, मिथिलेश कुमार, सुभाष चंद्र दास, मनीष कुमार झा एवं नीरज कुमार सिंह के अलावा साथी पहलवानों में रौशन कुमार साह, अंकित टुडू, मो. सादिक आलम, अमन कुमार एवं साजन कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
अमरेंद्र कुमार, संवाददाता गोड्डा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें