ग्राम समाचार,गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- होली, गुड फ्राइडे एवं रमजान के मुबारक मौके पर प्रदेश को नशामुक्ति का संदेश देते हुए सप्तहव्यापी सायकिल यात्रा पूरी कर रविवार को वापस जिला मुख्यालय आने पर सतत नशामुक्ति अभियानी समाज सुधारक मंच के सचिव लतीफ अंसारी का रेडक्रॉस गोड्डा के सचिव सुरजीत झा ने स्थानीय अशोक स्तंभ परिसर में मोमेंटो प्रदान कर स्वागत - अभिनंदन किया। लतीफ अंसारी ने अपनी यात्रा शहीद दिवस 23 मार्च को गोड्डा के नए समाहरणालय से शुरू की थी। यात्रा के दौरान इन्होने गिरिडीह, रामगढ़, रांची, खूंटी, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला - खरसांवा, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा एवं दुमका में जगह - रुक कर लोगों से नशा का त्याग करने और अन्य लोगो को नशात्याग के लिए प्रेरित करने की अपील की। श्री अंसारी ने बताया कि इनके अभियान को जहां आम लोगों का अपार समर्थन मिला वहीं सभी जिला में प्रशासन का भी अपेक्षित सहयोग मिला।
अमरेंद्र कुमार, संवाददाता गोड्डा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें