ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:+ राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर जोहार कलमकार मंच झारखंड के तत्वावधान में मंच की धनबाद जिला शाखा तथा जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित "महिला सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन" के दौरान झारखंड की कुल इक्यावन महिला साहित्य - शक्तियों का सम्मान प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र से किया गया।
विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में आयोजित उक्त समारोह में जोहार कलमकार मंच झारखंड की संस्थापिका अध्यक्ष डॉ. ममता बनर्जी के हाथों "नारी शक्ति" सम्मान से सम्मानित होने वाली कवियित्रियों में गोड्डा के पथरगामा से सटे बाबूपुर की प्रसिद्ध कवियित्री फूल कुमारी का नाम भी शामिल है। इस अवसर पर उन्होंने स्वरचित कविता का सस्वर पाठ भी किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें