Godda News: चोरी और छिनतई के मामले का उद्वेदन तीन गिरफ्तार




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  बीते दिनों हटिया चौक स्थित आदित्य विजन के समीप एक महिला से हुई मोबाईल की छिनतई और सिमरडा के आगे मोटरसाइकिल एवं मोबाइल तथा रुपया की छिनतई का पुलिस ने उद्भेदन किया। कांड में संलिप्त तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उक्त मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा, जयप्रकाश नारायण चौधरी ने रविवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी। आयोजित प्रेस वार्ता में मुफस्सिल थाना प्रभारी कुमार गौरव, सब इंस्पेक्टर रौशन कुमार, सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार साह व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे। एसडीपीओ ने उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिन पूर्व ग्राम सिमरडा के आगे फोरलेन के पास अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा एक मोटरसाईकिल, मोबाईल तथा रूपये की लूट-पाट की गई थी तथा हटिया चौक के समीप आदित्य विजन के पास पैदल जा रही लड़की से झपट्टा मारकर एक मोबाईल की छीनतई की गई थी। इस सन्दर्भ में क्रमशः गोड्डा मुफस्सिल थाना कांड संख्या 05/24, दिनांक 03.01.24 एवं गोड्डा नगर थाना कांड संख्या 47/24 दिनांक 16.02.24 दर्ज की गई थी। वहीं कांड के उद्धभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। कांड का उद्भेदन करते हुए इस कांड में संलिप्त अपराधी जोसेफ मंडल, शुभम कुमार एवं सोनु कुमार को गिरफ्तार किया गया, जिसमें सभी ने अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि इनका अपराधिक गिरोह है तथा ये सभी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया करते हैं । इसके अतिरिक्त भी कई मोटरसाईकिल की चोरी कर भागलपुर ले जाकर 10-12 हजार रूपये में बिक्री किये जाने की बात भी इनके द्वारा बताया गया। इनके निशानदेही पर कांड में लूटा गया मोबाईल बरामद कर विधिवत् जप्त किया गया है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। वहीं कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जोसेफ मंडल, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता सुभाष चन्द्र मंडल, पता मछिया सिमरडा, शुभम कुमार, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता जयप्रकाश सिंह, पता लालपुर एवं सोनु कुमार, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता चन्द्रशेखर राय, ग्राम लालपुर, सभी थाना गोड्डा मुफस्सिल, जिला गोड्डा के रूप में हुई। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 01 लूटा हुआ मोबाईल एवं कांड में प्रयुक्त एक मोबाईल बरामद कर जब्त किया गया। उक्त छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा, जयप्रकाश नारायण चौधरी, परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक गौरव कुमार, थाना प्रभारी गोड्डा मुफस्सिल, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी, दिनेश कुमार महली, पुलिस अवर निरीक्षक रौशन कुमार, गोड्डा मुफसिल थाना, पुलिस अवर निरीक्षक कृष्णा कुमार साहा, गोड्डा मुफस्सिल थाना, सहायक अवर निरीक्षक सुदिल टोप्पो, गोड्डा मुफस्सिल थाना, सशस्त्र बल के जवान एवं तकनिकी शाखा के कर्मी मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति