ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रपोर्ट:- राज्य कुश्ती संघ की स्थापना के 25 वें वर्ष के उपलक्ष्य पर झारखंड राज्य कुश्ती संघ से प्राप्त निर्देश के आलोक में प्रतिमाह प्रत्येक जिला में प्रस्तावित कुश्ती से सबंधित कोई एक आयोजन के तहत गोड्डा जिला कुश्ती संघ द्वारा जहां जनवरी माह में पेटिंग्स कॉम्पिटिशन तथा फरवरी में "वॉकथन" का आयोजन हुआ वहीं मार्च माह के आयोजन के तौर पर रविवार 10 मार्च को 11 बजे पूर्वाह्न स्थानीय गांधी मैदान से "झारखंड रेसलिंग सिल्वर जुबली बाइकथन 2024" का आयोजन किया जा रहा है जो गांधी मैदान से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः गांधी मैदान पर समाप्त होगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ के सचिव सुरजीत झा ने बताया की उक्त बाइकथन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो हरी झंडी दिखाकर करेंगे।
Godda News: झारखंड रेसलिंग सिल्वर जुबली वॉकथन आज
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रपोर्ट:- राज्य कुश्ती संघ की स्थापना के 25 वें वर्ष के उपलक्ष्य पर झारखंड राज्य कुश्ती संघ से प्राप्त निर्देश के आलोक में प्रतिमाह प्रत्येक जिला में प्रस्तावित कुश्ती से सबंधित कोई एक आयोजन के तहत गोड्डा जिला कुश्ती संघ द्वारा जहां जनवरी माह में पेटिंग्स कॉम्पिटिशन तथा फरवरी में "वॉकथन" का आयोजन हुआ वहीं मार्च माह के आयोजन के तौर पर रविवार 10 मार्च को 11 बजे पूर्वाह्न स्थानीय गांधी मैदान से "झारखंड रेसलिंग सिल्वर जुबली बाइकथन 2024" का आयोजन किया जा रहा है जो गांधी मैदान से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः गांधी मैदान पर समाप्त होगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ के सचिव सुरजीत झा ने बताया की उक्त बाइकथन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो हरी झंडी दिखाकर करेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें