ग्राम समाचार, पाकुड़ ब्यूरो रिपोर्ट:- भाजपा के खिलाफ पूरे परदेश में कांग्रेस पार्टी प्रेसवार्ता कर अपने बातों को जनता के बीच रखना चाहती है इसी कड़ी में रबिवार को कांग्रेस भवन में सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलम गिर आलम ने प्रेसवार्ता कर भाजपा पर बरसे उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने सत्ता पाने के लिए बिपक्ष को बदनांम करने में कोई कसर छोड़ना नही चाहती देश मे आगामी दिनों लोक सभा का चुनाव होना है चुनाव निष्पक्ष हो बिपक्ष अपने बातों को रख सके यही हमारा संविधान है संविधान ने हमे बोलने की आज़ादी दी है मगर भाजपा के नजर में जो सच बोलेगा वह चोर है गैर भाजपाई घोटाले बाज है उनके सभी लोक साफ व पवित्र है आज जो चुनावी फंड को लेकर भाजपा खुद को साफ सुथरा बता रही है कांग्रेस के एकाउंट को फ्रिज किया गया उनका कहना है हमने इनकम टैक्स जमा नही किया आज हमारा 285 करोड़ फ्रिज कर दिया गया जबकि केश मामला 2017 -18 का है आज 7 सालों बाद बैंक खाता फ्रिज किया गया l एकाउंट फ्रिज होने से चुनाव में खर्च कांग्रेस नही कर पायेगी जबकि भाजपा चंदा वसूली में सबसे आगे है l रैकेट चला कर पर्टी फंड में कम्पनियों को चंदा देने पर मजबूर किया जाता है l सरकारी एजंसी के डर दिखाकर चंदा वसूली हो रही है वंही कांग्रेस के खाते फ्रिज कर चुनाव से बाहर रखना चाहती है भाजपा l मंत्री आलम ने कहा कि प्रेस के जरिये भाजपा के असली चेहरा जनता को दिखाना है कि किस तरह भाजपा सत्ता के लिए संविधान का खून कर रही है l उन्होंने कहा कि इसका जवाब जनता चुनाव में देगी l मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष मनसरुल हक अल्पसंख्यक मोर्चा के शाहीन परवेज़ ,प्रमोद डोकानिया , देबू बिस्वास, सोशल मीडिया प्रभारी पियारूल इस्लाम महबूब आलम समेत दर्ज़नो कार्यकर्ता मौजूद थे l
राजेश पांडे, संवाददाता पाकुड़:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें