ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज सुबह 10:00 बजे के आसपास खाना बनाने के क्रम में चूल्हे से निकली चिंगारी से छप्पर में आग लग जाने से केशव टीकर निवासी सुबोध यादव का फूस का घर जलकर खाक हो गया l अगल-बगल के पास पड़ोसियों के सहयोग से आग पर जब तक काबू पाया जाता है तब तक घर में रखा हुआ तमाम सामान कपड़ा लत्ता, अनाज, रुपया, पैसा, गहना, जेवर, खटिया, चौकी आदि तमाम सामान जलकर खाक हो गया l घटनास्थल पर पहुंचकर मुखिया प्रतिनिधि उज्जवल कुमार भगत उर्फ मिठू भगत घटना का मुआयना किया और इसकी सूचना दूरभाष पर अंचल अधिकारी को दी l
Pathargama News: चूल्हे से निकली चिंगारी ने एक घर फूंका
ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज सुबह 10:00 बजे के आसपास खाना बनाने के क्रम में चूल्हे से निकली चिंगारी से छप्पर में आग लग जाने से केशव टीकर निवासी सुबोध यादव का फूस का घर जलकर खाक हो गया l अगल-बगल के पास पड़ोसियों के सहयोग से आग पर जब तक काबू पाया जाता है तब तक घर में रखा हुआ तमाम सामान कपड़ा लत्ता, अनाज, रुपया, पैसा, गहना, जेवर, खटिया, चौकी आदि तमाम सामान जलकर खाक हो गया l घटनास्थल पर पहुंचकर मुखिया प्रतिनिधि उज्जवल कुमार भगत उर्फ मिठू भगत घटना का मुआयना किया और इसकी सूचना दूरभाष पर अंचल अधिकारी को दी l
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें