विश्व हिंदू परिषद जिला रेवाड़ी की धारूहेड़ा नगर इकाई ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम धारूहेड़ा के सेक्टर 4 में स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में नगर अध्यक्ष जितेंद्र यादव जोनियावास की अध्यक्षता में बड़े ही हर्ष व उल्लास से संपन्न हुआ। नगर अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम विश्व हिन्दू परिषद धारूहेड़ा नगर इकाई द्वारा सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से किया गया था। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजकुमार यादव की विशेष उपस्तिथि रही। यादव ने संगठन के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी सांझा की व संग़ठन के द्वारा समाज मे किये जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र जोशी बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहे।
नरेंद्र जोशी ने अपने उद्बोधन में होली का महत्व विस्तार से समझाया और बताया कि यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है साथ ही उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को रंगों का त्योहार होली पर शुभकामनाएं दी। नगर मंत्री दीपक यादव ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं में कार्यक्रम को लेकर अच्छा उत्साह रहा। इसमें काफी संख्या में महिलाएं व पुरुषों ने हिस्सा लिया। होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में चक्षु शर्मा, मंजू गुप्ता, राखी, निर्मला, डॉ प्रवीण, दीपक कुमार, अनिल, रामसिंह, प्रमोद, हेमंत, योगेश, मुकेश कुमार, मुकेश भाटी, सचिन, परवीन, भूपेंद्र, विनोद, महेश शर्मा, भारत व अन्य कार्यकर्ताओं की विशेष उपस्थिति रही।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें