सरकार द्वारा पहले चरण में गुरुग्राम से बावल तक मैट्रो संचालन सुनिश्चित किया गया था जिसको बाद मे धारूहेड़ा तक कर दिया गया है। यह ना केवल सरासर गलत है बल्कि अहीरवाल क्षेत्र की भावनाओं पर एक कुठाराघात है। पहले चरण में ही मैट्रो को बावल तक लाने की आवाज को ताकत देने के लिए शहर व ग्रामीण परिवेश के सभी सामाजिक, गैर राजनीतिक और ग्राम पंचायतो के जन प्रतिनिधियों व प्रबुद्ध नागरिको की आवश्यक मीटिंग 10 मार्च को यादव कल्याण सभा के तत्वावधान में श्रीकृष्ण भवन, नजदीक अंबेडकर चौक, में शाम 3.30 बजे सुनिश्चित की गई है। मीटिंग में इस सन्दर्भ मे एक कमेटी का गठन भी किया जाएगा जो क्षेत्र के इस ज्वलंत मुद्दे को जन सहयोग से सरकार तक पहुंचाकर इस न्याय संगत मांग को पूरा कराने का काम करेगी। आप सभी से विनम्र निवेदन है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में निजी तौर पर भी मीटिंग में भाग ले। यह प्रयास ही हम सभी के परिवेश में बेहतर बदलाव का आधार होगा।
Home
Uncategories
Rewari News : यादव कल्याण सभा श्रीकृष्ण भवन मे मैट्रो संचालन के सन्दर्भ मे बैठक कल होगी :: सामाजिक संगठन
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें