जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार 2 मार्च को प्रात: 11 बजे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेशभर में वर्चुअल माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे।
इसी कड़ी में बावल स्थित लोकनिर्माण विश्राम गृह के नजदीक पार्टी कार्यालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। उन्होंने लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वïान किया कि वे इस कार्यक्रम में बढ़चढक़र भागीदारी करें और मुख्यमंत्री के विचार सुने। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका समाधान किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें