भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने आज किसान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। समय सिंह प्रधान ने कहा कि हमारे सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने पैक्स व कॉपरेटिव बैंक के 185 करोड़ का गमन किया है, जिसकी जांच एंटी करप्शन ब्यूरो टीम से होनी चाहिए। यह पैक्स के पैसे किसानों के थे जो उन तक नहीं पहुंचे। सहकारिता मंत्री इसका इस्तीफा दे और इसकी जांच होनी चाहिए।
आज भारतीय किसान यूनियन चडुनी DC ऑफिस में ज्ञापन दिया। समय सिंह प्रधान ने कहा यह ज्ञापन नहीं एक चेतावनी पत्र है। इस मौके पर समय सिंह ने कहा कि किसानों की सरसों की खरीद रोस्टर प्रणाली से होनी चाहिए ताकि किसान तीन-तीन दिन अनाज मंडी में परेशान ना हो। इस मौके पर किसान नेता वेद फोगाट, जगदीश, ओपी यादव, वजीर, लाला, रोशन लाल, लोकेश, शीशराम, अशोक, नीलम, भूपेश ढिल्लन, मुन्नी बुड़पुर, लक्ष्मीदेवी, हरफूल गुडियानी, कैलाश व अन्य किसान नेता मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें