भारतीय किसान यूनियन चढ़नी जिला रेवाड़ी की टीम ने आज कोसली मंडी का दौरा किया। सरसों खरीद के बारे में व्यापारियों से मुलाकात की तो व्यापारियों ने बताया कि सरसों की खरीद व्यापारियों द्वारा होनी चाहिए। अगर प्राइवेट ठेकेदार को सरसों की खरीद की जिम्मेदारी दी गई तो भारतीय किसान यूनियन व्यापारियों के साथ मिलकर हड़ताल करेंगे।
भारतीय किसान यूनियन चढ़नी एक लेटर लिखेगी जो सभी बड़े-बड़े अधिकारियों के पास जाएंगे और उसके बाद एसडीएम तहसीलदार को भेजेंगे अगर ज्ञापन पर कोई असर नहीं हुआ तो किसानों के साथ मिलकर एक बड़ा आंदोलन करेगी। इस मौके पर प्रधान समय ने कहा कि सरसों की खरीद रोस्टर प्रणाली से होनी चाहिए। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के प्रधान समय सिंह, हरफूल सिंह, वेदप्रकाश आर्य जी और डॉक्टर राजसिंह ढिल्लों, सुभाष चंद्र नंबरदार, दिनेश गोयल अनाज मंडी कोसली प्रधान व अन्य कई किसान नेता मौके पर मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें