भारतीय बॉडी बिल्डर्स संघ (आई.बी.बी.एफ) मुम्बई की लुधियाना में 16-17 मार्च, 2024 को आयोजित की गई 15वीं मि. इंडिया मैन्स एंड वुमैन्स बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में रेवाड़ी निवासी एवं वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के 'एम्बेसडर एट लार्ज तथा एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी को आई.बी.बी.एफ के सर्वोच्च सम्मान 'अवार्ड आफ एक्सीलेंस' से सम्मानित किया गया है। पूर्व मि. यूनिवर्स एवं पदमश्री, अर्जुन अवार्डी प्रेम चंद ढेगरा, आई.बी.बी.एफ के अध्यक्ष अर्जुन अवार्डी टी. वी. पोली, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर, वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महासचिव चेतन पठारे, अर्जुन अवार्डी एस. भास्करन, आई.बी.बी.एफ की महासचिव हीराल सेठ ने संयुक्त रुप से भेंट किया। यह सम्मान अमित स्वामी को उनकी वर्ल्ड फैडरेशन, एशियन फैडरेशन तथा इंडियन फैडरेशन को दी गई नायाब सेवाओं तथा बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस को गत 25 वर्षों से भारत एवं विश्व में उनके निरंतर एवं उत्कृष्ट योगदान के फलीभूत भेंट किया गया है। अमित स्वामी ने कहा कि वे यह सम्मान पाकर बेहर अभिभूत हैं। अमित स्वामी को इस सम्मान के लिए विश्व भर के खेल संगठनों, खिलाड़ियों, नेताओं, अभिनेताओं, सामाजिक संगठनों एवं अन्य ख्यातिप्राप्त लोगों ने बधाई दी है जिसमें मुख्य रुप से उनके मित्र श्री दलीप सिंह राणा 'द ग्रेट खली' एवं बॉडी बिल्डिंग लीजेंड 6 बार मि. ओलम्पिया का खिताब जीतने वाले इंग्लैंड के डोरियन येटस प्रमुख हैं। प्रतियोगिता में सभी राज्यों एवं स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड के लगभग 450 खिलाड़ियों ने भाग लिया और विजेताओं को कुल 25 लाख 50 हजार रुपये इनाम स्वरूप वितरित किये गये। रेलवे के रामनिवास ने 100 कि.ग्रा. वजन वर्ग में ओवरआल मि० इंडिया 2024 का खिताब अपने नाम किया। महिलाओं में 50 कि.ग्रा. वजन वर्ग में महाराष्ट्र की हर्षिता संतोष पंवार व 55 कि. ग्रा. वजन वर्ग में मणिपुर की इबुदाम कविता चानू ने खिताब अपने नाम किया। टीम चैम्पियनशिप में मणिपुर तीसरे, महाराष्ट्र दूसरे तथा भारतीय रेलवे स्पोटर्स कन्ट्रोल बोर्ड प्रथम स्थान पर रहा।
Home
Uncategories
Rewari News : मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में अमित स्वामी 'अवार्ड आफ एक्सीलेंस' से सम्मानित
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें