भारतीय किसान यूनियन चढूनी जिला रेवाड़ी की टीम ने आज किसान भवन में मीटिंग रखी। जिसमें समय सिंह प्रधान ने कहा कि पिछली बार सरसों खरीद से किसान काफी परेशान रहे और तीन-तीन दिन अनाज मंडी में रुकना पड़ा। इस बार सरकार रोस्टर प्रणाली से सरसों खरीद की जाए जिससे किसान परेशान ना हो। वहीं दूसरी और प्रधान ने कहा कि प्राइवेट लब को बंद करवाना चाहिए क्योंकि प्राइवेट लैब वाले अपनी मनमानी से लैब निकलते हैं जिससे किसानों को बहुत नुकसान होता है।
भारतीय किसान यूनियन चढूनी की टीम ने इस बारे में डीसी, SDM कोसली, MD हैफेड पंचकूला, DM हैफेड रेवाड़ी, CA कमेटी बोर्ड पंचकूला को ज्ञापन भेजा। आज समय सिंह प्रधान व उनकी टीम ने सीटीएम से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। इस मौके पर किसान नेता वेद फोगाट, पुरुषोत्तम गोपालगढ़, बाबूलाल कालका, राज सिंह ढिल्लों, राजकुमार एससी सेल, मुन्नी भूडपुर, लक्ष्मी लिसाना, काजल कुमारी, नीरज कुमार व अन्य किसान नेता मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें