रेवाड़ी में आज एक नई उम्मीद ट्रस्ट की स्थापना दिवस पर टाउन पार्क धारूहेड़ा में एक नई उम्मीद ट्रस्ट के अध्यक्ष दामोदर देवराज व मंडल महामंत्री भाजपा धारूहेड़ा एक नई उम्मीद ट्रस्ट ने आज धारूहेड़ा टाउन पार्क में आज फ्रूट वह बच्चों के लिए किताबें वितरित की और एक नई उम्मीद ट्रस्ट 20 बच्चों को फ्री एजुकेशन अपनी तरफ से पढ़ाएगा।
एक नई उम्मीद ट्रस्ट के अध्यक्ष दामोदर देवराज ने 13 बार ब्लड डोनेट वह मरण उपरांत अपनी आंखें भी डोनेट कर रखी है एक नई उम्मीद ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री दामोदर देवराज जी बहुत ही बड़े समाजसेवी व समाज से जुड़े हुए व्यक्ति हैं मौजूद रहे आज श्री रामपाल यादव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष किसान मोर्चा, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री रामनिवास जी एक नई उम्मीद ट्रस्ट के पदाधिकारी, सम्राट सिंह उधम सिंह, सचिन कुमार, अमित आदि लोग मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें