केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई गई योजनाओं के माध्यम से लगातार महिला सशक्तिकरण का कार्य कर रहे हैं। उक्त अभिव्यक्ति हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उप प्रधान एवं पारीसगोपाल ट्रस्ट की अध्यक्ष पारीसा शर्मा ने दी।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में सोमवार संघी का बास, दिल्ली रोड़ स्थित उत्तमनग़र एवं मुक्तिवाड़ा में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की ओर से बहनों को राम राम एवं उनके द्वारा भेजे हुए सम्मान को रेवाड़ी शहर के कई इलाक़ों में पहुँचा कर बहनों को सम्मानित किया और सभी स्थानों पर बहनों को सेल्फ हेल्प ग्रुप्स एवं आत्मनिर्भरता और विश्वकर्मा योजना एवं अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी।
उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 से अधिक लोकसभा सीटें जीतने का कार्य करेगी क्योंकि पीएम मोदी ने हर वर्ग व हर क्षेत्र का समान रूप से विकास करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सुरेखा धींघड़ा एवं ज़िला सचिव भाजपा रेवाड़ी, मंडल प्रभारी सुमन चौहान एवं महिला मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष जय माला कौशिक़ एवं समाज सेविका संगीता व अन्य उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें