रेवाड़ी, 19 मार्च प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक राव गोपाल देव के वंशज राव ब्रह्मेंद्र सिंह को समाजवादी पार्टी ने समाजवादी छात्र सभा की हरियाणा इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया है। उक्त मनोनयन पर सामाजिक संगठन अहिरवार आंदोलन ने पार्टी का आभार जताया है।
उक्त जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उनके के पिता राव बिजेंद्र सिंह इलाके के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे हैं। समाजवादी पार्टी के अनेक आंदोलनों में वे हरियाणा के प्रतिनिधि भी रहे हैं। उनके बुलावे पर ही सन 1994 में श्री यादव ने रेवाड़ी की एक विशाल रैली में बतौर मुख्य अतिथि पधारे थे।
युवा नेता राव ब्रह्मेन्द्र सिंह ने उक्त मनोनयन पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान इद्रीस का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी की छात्र सभा के मूल उद्देश्यों को हरियाणा में प्राथमिकता से लागू करवाने के लिए शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता अभियान छेड़ेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें