धारुहेड़ा की लाइफ लौंग कम्पनी में बॉयलर डस्ट कलेक्टर फटने से शार्ट सर्किट से हुए दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री द्वारा मजिस्ट्रेट जांच के आदेश पर एटक कमेटी रेवाड़ी ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन रेवाड़ी प्रशासन के मार्फत दिया।
उपायुक्त महोदय रेवाड़ी नहीं होने पर ज्ञापन अशोक लांबा अधिक्षक उपायुक्त ने लिया और कहा की जल्दी आपका ज्ञापन मुख्यमंत्री महोदय तक पहुंचा दिया जाएगा। जिसमे एटक प्रतिनिधि का0 अजय कुमार महासचिव एटक, का0 सतीश नाहड़ भवन निर्माण, का0 अशोक कुमार, का0 वेद प्रकाश दहिया आदि मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें