इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) व रेवाड़ी पुलिस के संयुक्त संयोजन द्वारा व Eye Q आंखों के अस्पताल के सौजन्य से ग्लूकोमा जागरूकता व नारी सशक्तीकरण के विषय पर वाकेथॉन का आयोजन रविवार दिनांक 10 मार्च को सुबह 6.30 बजे सेक्टर 18 में किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक SP श्री दीपक सहारण IPS इस वाकेथॉन में मुख्य अतिथि के रूप में व सिविल सर्जन डॉ सुरेंद्र यादव विशिष्ट अतिथि की तरह सम्मिलित होंगें ।
विभिन्न सामाजिक संस्थाएं जैसे रोटरी क्लब, लायंस क्लब, भारत विकास परिषद व अन्य संस्थाएँ भी इस वाकेथॉन में जुड़ेंगी।
IMA अध्यक्ष डॉ दीपक यादव ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए नित्य चलना बहुत ज़रूरी है और लोगों से आग्रह किया कि इस वाकेथॉन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें