भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश सयोजक पवन प्रताप यादव जिला संयोजक पानीपत चन्दन मिश्रा, महासचिव राजू श्रीवास्तव आज धारूहेड़ा रेवाड़ी आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। वही धारूहेड़ा में लाइफ़लोंग कंपनी मैं दुर्घटना हुई कर्मचारियों को देखने के लिए रेवाड़ी टोर्मा सेंटर जाकर पूर्वांचल के काम करने वाले भाइयों से मुलाकात किये और उनका हाल-चाल जाने उन्होंने कहा कि हरियाणा पूर्वांचल के भाइयो के साथ हमेशा खड़ा मिलूंगा पवन प्रताप यादव पहली बार एक ऐसा नेता मिला है जो एक फोन पर अपने घर से और अपनी टीम लेकर रेवाड़ी पधारे। मीटिंग लेने के बाद तुरंत रोहतक पूर्वांचल टीम को कहा कि आप तुरंत जाइये पीजीआई रोहतक वहां धारूहेड़ा से दुर्घटना हुये भाइयों कि जानकरी कर हमें बताये उसके बाद दिल्ली एम्स में भी है उनके लिए दूसरी टीम को अवगत कराया। पूरी जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार नायब सिंह सैनी से इसकी जांच करने की मांग किया जाएगा। इसी दौरान रेवाड़ी एसपी से भी मुलाकात करने का प्रयास किया गया था चुकी समय ज्यादा होने के कारण नहीं मिल पाए थे। उनको मैसेज के द्वारा जानकारी दे दी गई है। इस दौरान पूर्वांचल धारूहेड़ा रेवाड़ी कि टीम से जिला सयोंजक हरिमूरत उपाध्याय, मदन मोहन ओझा, जनहित कल्याण समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत पांडेय, दीपक तिवारी, पूर्णवासी, महेश पांडे, राजीव रंजन यादव, हरिनाथ चौधरी, सियाकांत तिवारी, शेषनाथ यादव, चंदन शर्मा, चंदन दुबे, फत्येंद्र, जनार्दन व संजय गांधी आदि लोग मौजूद रहे।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : एक फोन कॉल पर धारूहेड़ा पहुंचे भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पवन प्रताप यादव
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें