रेवाड़ी में आशियाना फाउंडेशन की तरफ से गुलाबी बाग निवासी यूपीएसएसी उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी शिवम को सम्मानित किया गया। इस होनहार अभ्यर्थी ने हाल ही में यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करके अपने माता पिता और समाज का नाम रोशन किया है सुमन चौहान उपाध्यक्ष आशियाना फाउंडेशन दीपा भारद्वाज अध्यक्ष आशियाना फाउंडेशन नीरू भारद्वाज और कविता गुप्ता साथ रहे। इससे पूर्व हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा आदि संगठनों द्वारा इस होनहार छात्र शिवम को सम्मानित किया जा चुका है।
आपको बता दें कि शिवम को दहेज विरोधी संस्था की ओर से यह सम्मान दिया गया था। इसमें दहेज विरोधी संस्था के अध्यक्ष रामेश्वर गोमल और उनकी टीम के साथ जिला प्रधान महिला विंग सुमन चौहान, कविता गुप्ता, दीपा भारद्वाज, नीरू भारद्वाज, रीता चौहान आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें