रेवाड़ी पर्यावरण विकास समिति एवं नेहरू पार्क में घूमने वाले सभी सदस्यों ने एडिशनल डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अनुपमा अंजलि से नेहरू पार्क की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। समिति की ओर से एडीसी को नेहरू पार्क की समस्याओं के बारे में एक ज्ञापन दिया गया।
इस पर एडीसी ने यह विश्वास दिलाया कि वे स्वयं पार्क में जाकर निरीक्षण करेंगी और पार्क की सभी छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। बाकी समस्याओं पर काम आचार संहिता खत्म होने के बाद करवा दिए जाएंगे। इस प्रतिनिधि मंडल में सुनील भार्गव एडवोकेट, पार्षद राजेंद्र सिंघल, रामचंद्र अग्घी, श्याम सुंदर सहगल, त्रिभुवन भटनागर, पार्षद रंजना भारद्वाज, पार्षद प्रवीण चौधरी शालू व बृजभूषण सुगंध एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें