झारखंड पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा प्रदेश संयोजक विकास कुमार |
बैठक की मुख्य मुख्य ऐजेंडा:-
दुमका जिला में पिछड़ी का आरक्षण समाप्त क्यों?
दुमका जिला के अंतर्गत सभी पंचायतों में मुखिया से लेकर वार्ड सदस्यों के पदों पर पिछड़ी जाति का प्रतिनिधी समाप्त करना या खड़ा नही हो पाना क्यों?
जिले में लगभग 60% आबादी के बावजुद सिर्फ OBC से वोट लेना क्यों?
60% आबादी के अनुसार आरक्षण बहाल नहीं करना क्यों?
तथा दुमका लोकसभा से पिछड़ी जाति के द्वारा उम्मीदवार घोषित करना ।
इन्ही तमाम मामलों को लेकर सभी सारठ , पालोजोरी , जामताड़ा , नारायणपुर , नाला , कुण्डित ,फतेहपुर , मसलिया , जामा, शिकारीपाड़ा , रानेश्वर , रामगढ़ दुमका सदर , जामा ' काठीकुण्ड एवं अन्य जगह से ओबीसी समाज के लोग उपस्थित होकर अपनी चट्टान एकता का परिचय देंगे।लोक सभा के अंतर्गत सभी भाईयों से अपील है कि दिनांक 28 अप्रैल दिन रविवार को सभी पिछड़ी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी पहचान बतायें । श्लोगन दोहराते हुए कहा कि जो ओबीसी ओबीसी का बात करेगा वही यहां राज करेगा । बैठक की समय नौ बजे स्थान सीटी गार्डन दुमका में पुलिस लाईन के निकट होगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें