ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला अंतर्गत बसंतराय प्रखंड के गोरगामा में घर से 2 दिन से लापता नाबालिग लड़की का शव घर के बगल ही पुआल के टाल के पास पाए जाने से सनसनी फैल गई है l मृतका के गले में दुपट्टा लपेट हुआ थाl मृतका के घर वालों के अनुसार उनकी लड़की दो दिनों से घर से लापता थी, काफी खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिली तो लड़की का मामला को देखते हुए घर वाले मौन हो गए l लाश पाए जाने की सूचना पाकर बसंत राय थाना प्रभारी सत्यदीप कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि यह मामला हत्या का ही लग रहा है l अब हत्या प्रेम प्रसंग के मामले में हुई है या अन्य कोई बात है इसका पता अनुसंधान के बाद ही लगेगा l
अमरेंद्र कुमार, संवाददाता गोड्डा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें