ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- महागामा प्रखंड अंतर्गत ऊर्जानगर राजमहल हाउस में इसीएल के अभियंता सह अंतर्राष्ट्रीय शायर सुशील ठाकुर साहिल की सेवानिवृति पर नागरिक अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l इस दौरान उपस्थित साहित्यकारों व अतिथियों ने सेवानिवृत अभियंता को बुके, शॉल व उपहार देकर भावभीनी विदाई दिया l मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि सेवानिवृत्ति अभियंता सुशील साहिल ने राजमहल परियोजना में 28 वर्षों तक अपनी कुशल कार्य क्षमता से योगदान दिया है, जिसे हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने महागामा ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी शायरी, कविता प्रस्तुत कर जिले का नाम रोशन किया है l क्षेत्र में साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा l इस अवसर पर बुलबुल कुमार ने विदाई गीत 'कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन' प्रस्तुत कर समारोह को भावुकता से भर दिया l विदाई समारोह में उपस्थित साहित्यकारों व अतिथियों ने एक से बढ़कर एक विदाई गीत व रचना प्रस्तुत कर समां बांध दिया l मौके पर साहित्यकार सह कवि पूर्व डीएसपी केके सिंह, अरविंद अंशुमान, नवल भगत, सुरजीत झा, राजीव यादव, राजेश पासवान, आशुतोष चक्रवर्ती, राज किशोर भगत, आलोक कुमार, उत्तम ठाकुर, अरविंद झा, निक्की राय, शम्स परवाना, रामस्वरूप, हेमकांत पंडित, जय राम झा, अनुराग अचल सहित दर्जनों लोगों ने सेवानिवृत इंजीनियर को सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी l
Godda News: अंतर्राष्ट्रीय शायर सुशील ठाकुर साहिल की सेवानिवृत्ति पर नागरिक अभिनंदन सह सम्मान समारोह आयोजित
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- महागामा प्रखंड अंतर्गत ऊर्जानगर राजमहल हाउस में इसीएल के अभियंता सह अंतर्राष्ट्रीय शायर सुशील ठाकुर साहिल की सेवानिवृति पर नागरिक अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l इस दौरान उपस्थित साहित्यकारों व अतिथियों ने सेवानिवृत अभियंता को बुके, शॉल व उपहार देकर भावभीनी विदाई दिया l मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि सेवानिवृत्ति अभियंता सुशील साहिल ने राजमहल परियोजना में 28 वर्षों तक अपनी कुशल कार्य क्षमता से योगदान दिया है, जिसे हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने महागामा ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी शायरी, कविता प्रस्तुत कर जिले का नाम रोशन किया है l क्षेत्र में साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा l इस अवसर पर बुलबुल कुमार ने विदाई गीत 'कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन' प्रस्तुत कर समारोह को भावुकता से भर दिया l विदाई समारोह में उपस्थित साहित्यकारों व अतिथियों ने एक से बढ़कर एक विदाई गीत व रचना प्रस्तुत कर समां बांध दिया l मौके पर साहित्यकार सह कवि पूर्व डीएसपी केके सिंह, अरविंद अंशुमान, नवल भगत, सुरजीत झा, राजीव यादव, राजेश पासवान, आशुतोष चक्रवर्ती, राज किशोर भगत, आलोक कुमार, उत्तम ठाकुर, अरविंद झा, निक्की राय, शम्स परवाना, रामस्वरूप, हेमकांत पंडित, जय राम झा, अनुराग अचल सहित दर्जनों लोगों ने सेवानिवृत इंजीनियर को सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी l
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें