ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- इंटरनेशनल डांस डे के अवसर पर सोमवार शाम स्थानीय गोढ़ी दुर्गा मंदिर के निकट स्थित गुरुकुल डांस एकेडमी में रंगारंग नृत्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान एकेडमी के प्रशिक्षु बच्चों ने जहां एक से बढ़कर एक विभिन्न शैली की नृत्य प्रस्तुति से मन मोहा वहीं उनकी मांओं ने भी सुपर मॉम सेगमेंट के तहत नृत्य की प्रस्तुति से अतिथियों को अचंभित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला खेल एवं कला - संस्कृति पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो के साथ - साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला कला - संस्कृति संयोजक सुरजीत झा, रेडक्रॉस के एग्जीक्यूटिव मेंबर मनोज कुमार पप्पु एवं डोन बोस्को के निदेशक व रेडक्रॉस के एग्जीक्यूटिव मेंबर अमित राय तथा एकेडमी की निदेशिका आरती सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ. महतो ने कहा कि नृत्य हमारी समृद्ध संस्कृति का एक महत्वपूर्ण अंग है। इससे जहां शरीर का संतुलित विकास होता है वहीं इस क्षेत्र में कैरियर की भी प्रचुर संभावनाएं हैं। यह शोहरत और दौलत का भी बहुत बड़ा मध्यम है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन एकेडमी के प्रबंध निदेशक मुकेश कुमार ने किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें