ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- बीती रात्रि आबकारी विभाग को मिली गुप्त सूचना के सत्यापन हेतु आबकारी निरीक्षक नीलेश सिंहा द्वारा दलबल के साथ पथरगामा स्थित चिलकारा फुटानी हाट के समीप घात लगाकर चोरी छुपे बिहार ले जाए जा रहे एक ऑटो में किए गए छापामारी में 375 एम मल का 106 बोतल रॉयल स्टैग और इंपिरियल ब्लू ब्रांड की अंग्रेजी शराब को जप्त किया और दो शराब तस्कर क्रमशः बिहार के मधेपुरा निवासी सिकंदर शर्मा और बिहार के ही भागलपुर निवासी बालू यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया l
अमन राज, संवाददाता पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें