ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिर्पोट:- पथरगामा के जनकल्याण चैती दुर्गा पूजा समारोह समिति चिहारी पीठ के तत्वाधान में आयोजित जलभरी कलश यात्रा ने क्षेत्र में भक्ति -भाव का संचार कर दिया। अयोध्या से आए आचार्य पवन जी महराज के नेतृत्व मे पंडितों की विद्वत मंडली ने सुन्दर नदी के तट पर क्षेत्रपाल, दिक्पाल, पंच लोक पाल ,षोडष मातृका, नवग्रह, ग्राम-देवता के साथ नव दुर्गा का आह्वान कर षोडशोपचार पूजन किया।
जलभरी कलश शोभायात्रा में शामिल 2101कन्याओ का शक्ति- स्वरूप मे पूजन कर अभिमंत्रित जल कलश मे भरा गया जिसे लेकर कन्याएं यात्रा मे शामिल हुई। अनेक प्रकार के बाद्म यंत्रों,और झंडो, से सुसज्जित कलश यात्रा"जय माता दी""के जयघोष के साथ सुन्दर नदी से पांच किलोमीटर की पैदल कलश यात्रा कर चिहारी पीठ पहुंची। शोभा यात्रा का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार महतो सहित समिति के सदस्यगण, गणमान्य नागरिक कर रहेथे। हजारों की संख्या मे लोग पांच किलोमीटर की पैदल यात्रा में शामिल थे।
जलभरी कलश शोभायात्रा में शामिल भक्त जनों के स्वागतर्थ श्रद्धालुओं के द्वारा अनेक स्थानों पर फल और शर्बत के साथ साथ पेय जल की ब्यवस्था की गई थी। जलभरी कलश शोभा यात्रा में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल जी के साथ साथ पुलिस प्रशासन भी साथ चल रहे थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें