हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ रज़ि न 1342 सम्बन्धित जेकेएमएस का पाँचवा द्विवार्षिक दो दिवसीय राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन रोहतक में निजी पैलेस में राज्य प्रधान श्री रमेश शयोकंद की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ सबसे पहले सम्मेलन में मुख्य अतिथि श्री संजीव मंडोला ने दीप प्रज्वलित कर व बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती पर फोटो पर फूल अर्पित करके सम्मेलन की शुरुआत की | सम्मेलन में सभी डिपो व सब डिपो के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया |सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर जेकेएमएस के राज्य प्रधान श्री संजीव मंदोला व राज्य महासचिव श्री सुरेश पाठक शामिल हुए इस अवसर पर राज्य महासचिव अमित महराना ने पिछले दो वर्षों की रिपोर्ट पेश की वह राज्य कोषाध्यक्ष कृष्ण नोहरा ने आय और खर्च की रिपोर्ट पेश की जिसको प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से पास कियाइसके उपरांत राज्य प्रधान श्री रमेश शओकंद ने सभी को संबोधित करते हुए बताया की कि सरकार व विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग में कई बार कर्मचारियों की कई मांगो पर सहमति बनी थी।जिनके लागू करने के परिपत्र जारी करने का अस्वाशन दिया था।
जिसमे परिचालक, चालक, लिपिक का पे ग्रेड बढ़ाना,2002 के चालको को नियुक्ति तिथि से पक्का करना, चालको की अड्डा इंचार्ज के पद पर प्रमोशन करना,काटी गई छुट्टियों को दोबारा लागू करनाआदि अन्य मांगे मानी गई थी।सरकार मानी गई मांगो लागू न करके कर्मचारियो की ऊपर हार रोज़ नये फ़रमान जारी कर रही है अभी हाल में चालक परिचालकों का रात्रि ठहराव भत्ता केवल 10 रात्रि ठहराव सीमित करने फरमान जारी किया जिस से ग्रामीण सेवाये प्रभावित होंगी सरकार करनाल व हिसार सेंट्रल वर्कशॉप को घाटा दिखा करके बन्द करना चाहती हैं।अपने संबोधन उपरांत राज्य प्रधान द्वारा यूनियन की कार्यकारिणी को भंग किया गया और नयी कार्यकारिणी के चयन के लिए जेकेएमएस के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजीव मंडोला जी को सम्मेलन में मोज़ूद् प्रतिनिधियों द्वारा अधिकृत करते हुए सर्वसम्मति से चुनाव अधिकारी का प्रस्ताव पास किया। सम्मेलन में मोज़ूद कार्यकर्ताओं ने चुनाव अधिकारी को दो पैनल की सूची दी गई सभी वरिष्ठ पदाधिकारियो से विचार विमर्श के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी ने हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ 1342 की कार्यकारिणी कि घोषणा की गई जिसमें श्री अमित महराना को यूनियन का राज्य प्रधान चुना गया राज्य कार्यकारी प्रधान विक्रम राणा, राज्य महासचिव श्री कृष्ण नोहरा, राज्य कोषाध्यक्ष अनिल गंगाना वरिष्ठ उपप्रधान बल सिंह उपप्रधान सतीश फ़ौजी, राजेश मथाना, राजेश पंघाल, राज्य सचिव विनोद मलिक, वीरेंद्र कालखा, रोहित कोल, राज सिंह दनोवा, यशपाल यादव अजमेर खेड़ी, प्रेस प्रवक्ता रज़नीश पावला, मुख्य सहलाकर अजीत छोकर, राजकुमार चुना गया। हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ रज़ि न 1342 सम्बन्धित JKMS के राज्य कार्यकारिणी के चुनाव राज्य प्रधान श्री रमेश शयोकंद की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुए जिसमे इस बार मुझे राज्य कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से राज्य सचिव की ज़िम्मेवारी सोपी गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें