लायंस भवन मॉडल टाउन में लायंस क्लब की जनरल बॉडी मीटिंग हुई। जिसमें नॉमिनेशन कमेटी के चेयरमैन लायन बृजलाल गोयल ने आगामी वर्ष 2024 - 2025 के प्रधान के लिए लायन रितेश भार्गव एडवोकेट के नाम का चयन किया। इस पर सभी लायंस क्लब के सदस्यों ने सर्वसम्मति से अपनी सहमति जताई और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
क्लब के पूर्व प्रधान राकेश गर्ग ने बताया कि इस इस मौके पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन अशोक सोमानी (एम जे एफ), लायन रजनीकांत सैनी, लायन अनिल भार्गव, लायन सतीश अग्रवाल, लायन वीडी शर्मा एडवोकेट, लायन ओपी गुप्ता, लायन आलोक सिंगल, लायन नीरज गुप्ता, लायन अजय डाटा, लायन संदीप गोयल प्रधान, लायन हेमंत सिंगल, लायन कुणाल शर्मा, लायन अभिषेक, लायन जितेश गोयल, लायन दीपक, डॉ तृप्ति भार्गव (पूर्व जिला गवर्नर लायनेस क्लब), शेफाली गोयल, पल्लवी, पूजा भार्गव, रितु भार्गव बबीता, मोनिका आदि उपस्थित थे। नव निर्वाचित प्रधान लायन रितेश भार्गव एडवोकेट ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे क्लब की जो जिम्मेदारी आप लोगों ने दी है, उसका मैं अपनी सच्ची लगन से निर्वाह करूंगा और समाज हित के लिए काम करूंगा। नवनियुक्त प्रधान ने अपनी कार्यकारिणी में जितेश गोयल को सचिव व सचिन गुप्ता को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें