रेवाड़ी से वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सीएलजी समिति के चेयरमैन सुनील भार्गव ने एक शिकायत पब्लिक यूटिलिटी कोर्ट रेवाड़ी में पार्कों के झूले व पार्कों में लगे ओपन जिम की मरम्मत के लिए दायर की थी जिसमें चेयरमैन पब्लिक यूटिलिटी कोर्ट ने नगर परिषद रेवाड़ी को पार्कों के झूले वह ओपन जिम जिनकी हालत खस्ता हो गई है उनको ठीक करवाने के आदेश पारित किए थे नगर परिषद रेवाड़ी ने समय रहते कार्य पूरा नहीं करवाया था इस पर श्री सुनील भार्गव एडवोकेट ने एक इजरा सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में दायर की थी जिसमें आज की तारीख पेशी मुकर्रर थी।
नगर परिषद रेवाड़ी को कोर्ट ने मौखिक रूप से कहा था कि आपने अभी तक क्या कार्रवाई की जिस पर नगर परिषद ने एक वर्क आर्डर दिया जिसमें नगर परिषद रेवाड़ी ने यह बताया कि पवन कुमार गांव डाबला जिला झज्जर को रेवाड़ी शहर में जो ओपन जिम लगे हुए हैं उनकी मरम्मत के लिए ठेका 14 लाख 52 हजार 19 रुपए में दिया है तथा सभी पार्कों की ओपन जिम की मरम्मत करा कर 13/7/ 2024 तक ठीक करने का करार किया है सुनील भार्गव एडवोकेट ने बताया कि नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा जिम का ठेका देने पर आभार व्यक्त किया है सुनील भार्गव ने बताया कि इस पार्कों में जो ओपन जिम टूटा वह खराब हो गए हैं लोगों को ठीक होने के बाद अपने शरीर को चुस्त व दुरुस्त करने का मौका मिलेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें