रेवाड़ी, 25 अप्रैल : सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी मार्केट कमेटी रेवाड़ी नरेंद्र कुमार ने बताया कि नई अनाज मंडी बावल में सरसों का उठान न होने के कारण शनिवार 27 अप्रैल के शेड्यूल बदलाव किया गया है, जिसके तहत बावल अनाज मंडी में गांव भगवानपुर, खेड़ी डालूसिंह, नांगल तेजू, धरचाना, आनंदपुर, बिशनपुर गांव के किसानों की सरसों की खरीद 27 अप्रैल की जगह सोमवार 29 अप्रैल को खरीदी जाएगी। उपरोक्त गांवों के किसान 27 अप्रैल की बजाय 29 अप्रैल को नई अनाज मंडी बावल में सरसों बेचने के लिए आएं। उन्होंने बताया कि शेष गांव के किसान खुर्रमपुर, इब्राहिमपुर, आसलवास, रानौली, सैदपुर, उर्फ जैतपुर, शाहपुर, शेखपुर के किसान पूर्व निर्धारित शेड्यूल अनुसार 27 अप्रैल शनिवार को सरसों की फसल बेच सकेंगे।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : बावल मंडी में सरसों फसल खरीद के शेड्यूल में बदलाव किया गया देखें नया शेड्यूल
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें