सांझा मोर्चा के आहान पर रेवाड़ी डिपो में 2 घंटे का प्रदर्शन किया गया और महाप्रबंधक के माध्यम से PST को ज्ञापन भेजा गया।
इस मौके पर प्रधान शवि कुमार, प्रधान राजपाल यादव, प्रधान प्रवीण यादव, प्रधान संजय यादव, प्रधान उधम सिंह, प्रधान जगदीश सिंह, प्रधान राजेन्द्र टीकला, हरि सिंह, अभय यादव, नरेंद्र दख़ोरा, विनय कुमार, नवीन झाडोदा, रविंदर झाडोदा, सुदेश यादव, अभिजित यादव,सतीश कुमार, सतपाल सिंह, पवन कुमार, नरेंद्र कुंडु, अरविंद कुंड, नरेश कुमार, मोहिंदर सिंह, बाल किशन, प्रवीन लाम्बा, राम किशन, देवेंद्र सिंह, बीरेंदर, बलबीर गुर्जर आदि कार्यकर्ता व कर्मचारी शामिल रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें