ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन हैड आफिस हिसार संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा यूनियन के सर्कल सचिव के चुनाव बिजली बोर्ड रेस्ट हाऊस रेवाड़ी मे कराए गए जिसकी अध्यक्षता सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रधान धनराज ने की। चुनाव पर्यवेक्षक के रुप में संजय कुमार सैनी की मौजूदगी में चुनाव सम्पन्न हुए चुनाव से पहले सेक्रेटरी धनराज ने अपने त्रिवार्षिक कार्यकाल का विवरण रखा और अपने पद से इस्तीफा दिया इसके बाद सर्वसम्मति से नवीन कुमार यादव को सर्कल सचिव चुना गया सर्कल सचिव नवीन कुमार यादव को संजय कुमार सैनी केंद्रीय कमेटी के नेता ने यूनियन के संविधान अनुसार शपथ दिलाई सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रधान धनराज ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा की कर्मचारियों को एकजुट रहकर यूनियन के प्रति कार्य करना चाहिए और जो भी केंद्रीय कमेटी की कॉल आती है उसे पर कर्मचारियों को खरा उतरना चाहिए इस इस दौरान सुमित्रा देवी उप प्रधान सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला रेवाड़ी, पूर्व सेक्रेटरी नरेश कुमार यादव ने भी कर्मचारियों को संबोधित किया तथा कर्मचारियों नेताओं ने अपने विचार रखें इस दोरान शीशराम यूनिट प्रेसिडेंट कोसली बलदेव यादव यूनिट प्रधान धारूहेड़ा जयप्रकाश यादव सब यूनिट प्रधान कोसली परवीत राठी यूनिट प्रधान रेवाड़ी श्री देवेंद्र शर्मा जेई सब यूनिट प्रधान देवेंद्र कुमार सब यूनिट प्रधान पालहावास संजीव कुमार SA सब यूनिट प्रधान बडोली ओमवीर जाखड़ और अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : ऑल हरियाणा कॉर्प पावर वर्क्स यूनियन के चुनाव बिजली बोर्ड रेस्ट हाउस में संपन्न कराए गए
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें